छत्तीसगढ़ रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा जनता के असुविधाओं को समझते हुए दुर्ग कुम्हारी टोल टैक्स को फ्री करते हुए नाका को बंद करने के लिए मोदी सरकार के केन्द्र शासन से 13 दिसम्बर को मिलकर निवेदन किया गया था। जिस पर मोदी सरकार के केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कार्यवाही करते हुए आदेश पारित कर रायपुर दुर्ग कुम्हारी नाका को बंद करवाया गया है। अब से आम नागरिकों को कुम्हारी नाका टोल टैक्स फ्री कर दिया गया है और नाका को बन्द रखा जा रहा है । केंद्रीय मंत्री गडकरी जी का सांसद बृजमोहन अग्रवाल को भेजे गए पत्र एवं बंद किए जाने का मैसेज काफी वायरल हो रहा है परंतु सच्चाई कुछ ओर ही है । साल 2025 जनवरी माह 1 तारीख से टोल किराया को और अधिक बढ़ा दी गई है । पहले जहां बड़े वाहनों से 95 रुपए लिए जाते थे अब 160 रुपए कर दी गई है और छोटे वाहन 20 रुपए लिए जाते थे अब 35 रुपए लिए जाने लगे है। टोल किराया की बढ़ोत्तरी हो जाने से रायपुर आवागमन वाहन चालकों को अतिरिक्त बोझ से जूझना पर रहा है

