केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री के पत्र पर टोल नाका बंद हुआ नहीं पर टोल किराया को कर दी गई बढ़ोत्तरी ..

Spread the love

छत्तीसगढ़ रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा जनता के असुविधाओं को समझते हुए दुर्ग कुम्हारी टोल टैक्स को फ्री करते हुए नाका को बंद करने के लिए मोदी सरकार के केन्द्र शासन से 13 दिसम्बर को मिलकर निवेदन किया गया था। जिस पर मोदी सरकार के केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कार्यवाही करते हुए आदेश पारित कर रायपुर दुर्ग कुम्हारी नाका को बंद करवाया गया है। अब से आम नागरिकों को कुम्हारी नाका टोल टैक्स फ्री कर दिया गया है और नाका को बन्द रखा जा रहा है । केंद्रीय मंत्री गडकरी जी का सांसद बृजमोहन अग्रवाल को भेजे गए पत्र एवं बंद किए जाने का मैसेज काफी वायरल हो रहा है परंतु सच्चाई कुछ ओर ही है । साल 2025 जनवरी माह 1 तारीख से टोल किराया को और अधिक बढ़ा दी गई है । पहले जहां बड़े वाहनों से 95 रुपए लिए जाते थे अब 160 रुपए कर दी गई है और छोटे वाहन 20 रुपए लिए जाते थे अब 35 रुपए लिए जाने लगे है। टोल किराया की बढ़ोत्तरी हो जाने से रायपुर आवागमन वाहन चालकों को अतिरिक्त बोझ से जूझना पर रहा है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *