
खालसा पंथ के संस्थापक, धर्मरक्षक, सर्व-वंशदानी, बादशाह सिख धर्म के 10वें गुरु गुरु गोबिंद सिंह के 358वें प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन और शोभायात्रा 29 दिसंबर को निकाली गई। न्यू खुर्सीपार गुरु रामदास गुरुद्वारा से नगर कीर्तन सुबह 11बजे अरदास के बाद नगर भ्रमण के लिए निकले नगर कीर्तन का जगह-जगह स्वागत किया गया। नगर कीर्तन केनाल रोड, नंदिनी रोड, पावर हाउस ओवर ब्रिज से सेक्टर 1 मुर्गा चौक होते हुए सेक्टर सेंट्रल होते हुए सेक्टर 6 गुरुद्वारा पर समापन हुआ। गुरु गोविंद सिंह साहब के प्रकाश पर्व को समर्पित इस अवसर पर केनाल रोड खुर्सीपार गेट पर सेवा पंडाल लगाकर चाए, बिस्किट, गरम गरम भजिया पकौड़े तलकर एवं मीठा जल का वितरण सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक किया जाता रहा है। सेवा देने में मुख्य रूप से अवतार सिंह, निर्मल सिंह , सुभाष सिंह, सुखविंदर सिंह, राजु गुप्ता, डीपीन, सुब्रत राय, संदीप सोनी, बब्बू , भुजंग पारडे सहित अनेकों का सहयोग रहा है ।