‘न बंटे न कटे, फिर स्कूल से क्यों हटे…’ फिर शुरू हुआ पोस्टर वार, सपा ने BJP पर बोला करारा हमला

Spread the love

लखनऊ. ‘न कटेंगे न बटेंगे’ नारे के बाद यूपी की सियासत में मानों नारों की बाढ़ सी आ गई है. प्रदेश की सियासत में पोस्टर के जरिए भाजपा और सपा एक-दूसरे पर तंज कस रहे हैं. इन सबके बीच सपा ने भाजपा पर निशाना साधने के लिए एक और पोस्टर लगाया है , जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में लिखा है- ‘न बंटे न कटे, फिर स्कूल से क्यों हटे, समाजवादी सोच से जुड़ेंगे, पढ़ेंगे आगे बढ़ेंगे.’

बता दें कि मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व सचिव शौकत अली ने सपा कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगवाया है. जिसमें लिखा है- ‘पढ़ाई में पिछड़ा उत्तर प्रदेश, सात लाख बच्चे स्कूल से दूर.’ इतना ही नहीं पोस्टर में ये भी लिखा है कि न बंटे न कटे, फिर स्कूल से क्यों हटे. समाजवादी सोच से जुड़ेंगे, पढ़ेंगे आगे बढ़ेंगे.

इसे भी पढ़ें-वाह! क्या विकास हो रहा UP का… प्रदेश के एजुकेशन सिस्टम का बंटाधार, 7.84 लाख बच्चे पढ़ाई से कोसो दूर, डबल इंजन सरकार में ऐसे होगा ‘सबका साथ, सबका विकास’?

लोकसभा में शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने एक लिखित सवाल का जवाब देते हुए बताया था कि शिक्षा मंत्रालय का स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग ‘प्रबंध’ पोर्टल संचालित करता है, जिस पर राज्य और केंद्रशासित प्रदेश स्कूलों में पंजीकरण नहीं कराने वाले बच्चों से संबंधित डेटा प्रदान करते हैं और उसे अपडेट करते हैं. जिससे पता चला है कि वित्त वर्ष 2024-25 के पहले 8 महीनों में देश भर में 11.70 लाख से अधिक ऐसे बच्चों की पहचान की गई है, जो स्कूल में पढ़ाई नहीं कर रहे हैं. जिनमें सबसे ज्यादा यूपी के बच्चे शामिल हैं.

शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने आंकड़े साझा करते हुए बताया था कि कुल 11,70,404 बच्चों की पहचान ‘स्कूल से बाहर’ के बच्चों के रूप में की गई है. स्कूल से बाहर के बच्चों की अधिकतम संख्या उत्तर प्रदेश (7.84 लाख) में है, इसके बाद झारखंड (65,000 से अधिक) और असम (63,000 से अधिक) हैं.

अखिलेश यादव ने कही थी ये बात

वहीं केंद्र सरकार के आंकड़े को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने करारा हमला बोला था. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट कर कहा था कि उप्र भाजपा सरकार की इस उपलब्धि का होर्डिंग उप्र सरकार ख़ुद लगवाएगी या विपक्ष लगवाए?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *