म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप, भूकंप ने छीनी 144 जिंदगियां, 700 से ज्यादा घायल, थाईलैंड में भी भारी नुक़सान ..

Spread the love

अपडेटेड के कुछ घंटे पहले म्यामांर में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 7.7 थी। इस तेज भूकंप की वजह से दोनों ही देशों में भारी तबाही मची है। विशाल इमारतें और पुल ढह गए। थाईलैंड के पीएम शिनवात्रा ने शुक्रवार को बैंकाक के अंदर आपातकाल का ऐलान कर दिया। बताया जा रहा है कि इस भूकंप का केंद्र म्‍यांमार में था। इसका भारी असर थाईलैंड तक हुआ है। बताया जा रहा है कि बैंकाक में व‍िशाल इमारत के ढहने से उसमें 43 लोग फंस गए हैं। आपातकालीन सेवाओं का कहना है कि बैंकाक के चाटूचाक पार्क की इस इमारत के अंदर 50 लोग मौजूद थे। इस भूकंप की वजह से बैंकाक में एक व्‍यक्ति के मरने की पुष्टि हो गई है। बताया जा रहा है कि 50 लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि म्‍यांमार में भी भारी तबाही हुई है। इस बीच सोशल मीडिया पर प्रसारित थाईलैंड के बैंकाक शहर के एक वीडियो में एक बहुमंजिला इमारत धूल के गुबार के बीच ढहती नजर आ रही है और वहां मौजूद लोग चीखते-चिल्लाते हुए भाग रहे हैं। पुलिस ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि वे बैंकॉक के ‘चटुचक मार्केट’ के पास स्थित घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं तथा उन्हें अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि इमारत ढहने के समय कितने श्रमिक वहां मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *