बिजली विभाग के लापरवाही के चलते भिलाई वार्ड 38 रविशंकर शुक्ल मार्केट के लोग जूझ रहे हैं आए दिन लो वोल्टेज की समस्या से …

Spread the love

ठंड में भी बिजली लोगों को रूलाने लगी है, एक तरफ बिजली के कटौती से जहां लोग परेशान है,वहीं आयदिन वोल्टेज की समस्या लोगों को और परेशानी खड़ी कर रही है। भिलाई में मुख्य रूप से वार्ड 38 रवि शंकर शुक्ल मार्केट पावर हाउस क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या लोगों को बैचेन कर दे रही है। वोल्टेज के कारण ठीक से कई घरों में मोटरपंप नहीं चल पा रहा है। जिस कारण पेयजल संकट छाया हुआ है। विभागीय लापरवाही के चलते उपभोक्ता को लो वोल्टेज से जूझना पड़ रहा है तो वही लो वोल्टेज के चलते बल्ब ,पंखे,समर्शिपल पंप आए दिन खराब हो रहे हैं तथा फ्रिज में रखे हुए सामान के खराब होने से आर्थिक क्षति पहुंच रही है। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग इस सबंध में गंभीर नहीं है। उपभोक्ताओं के अनुसार लो वोल्टेज के चलते बिजली रहने पर भी अकसर पंखा इतने धीरे धीरे चलते हैं कि उससे पर्याप्त हवा नहीं मिल पा रही है। मोटर आदि न चल पाने के कारण पेयजल का संकट अलग से गहरा रहा है। विद्युत कटौती व्यवधान के बीच लो वोल्टेज का संकट उपभोक्ताओं को दोहरी चोट पहुंचा रहा है। उपभोक्ताओं ने लो वोल्टेज की स्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *