दिल्ली के DPS समेत कई स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस

Spread the love

राजधानी दिल्ली में स्कूलों को धमकी देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है; आज शनिवार को भी डीपीएस आरके पुरम समेत कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं, दिल्ली पुलिस ने बताया. दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी वाले ईमेल की सूचना मिलते ही फायर विभाग ने कहा कि डीपीएस आरके पुरम से सुबह 6:09 मिनट पर कॉल आई थी, लेकिन जांच के बाद इसे हॉक्स (झूठा) बताया गया है. फायर कंट्रोल रूम को अभी तक सिर्फ यही एक कॉल मिला है, लेकिन दिल्ली के कुछ अन्य स्कूलों को आज बम की धमकी वाला ईमेल नहीं मिला है.

राजधानी में शुक्रवार को 30 से अधिक स्कूलों को एक बार फिर ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने कई घंटे तक छापेमारी की, लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला. यह धमकी सिर्फ एक अफवाह थी.

9 दिसंबर को भी 40 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल से बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, लेकिन पुलिस ने जांच के बाद इसे भी झूठा बताया था. धमकी भरे ईमेल को पुलिस की तकनीकी टीम जांच कर रही है.

दिल्ली फायर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार देर रात 12:54 बजे स्कूलों को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसके बाद फायर विभाग को कई कॉल आने लगीं. 30 से अधिक स्कूलों से धमकी की सूचना दी गई, एक के बाद एक: पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल से सुबह 4:21 बजे, श्रीनिवासपुरी के कैम्ब्रिज स्कूल से सुबह 6:23 बजे, DPS अमर कॉलोनी से सुबह 6:35 बजे, डिफेंस कॉलोनी के साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल से सुबह 7:57 बजे, सुबह 8:02 बजे दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल से और सुबह 8:30 बजे रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल से फोन कर सूचना दी गई.

स्कूलों ने अभिभावकों को भेजे संदेश

फायर विभाग और स्थानीय पुलिस के जवान तुरंत सभी स्कूलों की जांच करने पहुंच गए, वहीं स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजें. कई स्कूलों ने बच्चों को बचाने के लिए छुट्टी दी.

कब-कब मिली धमकी

● 09 दिसंबर, 2024 को दिल्ली के 40 स्कूलों को बम धमकी का ई-मेल मिला

● 20 अगस्त, 2024 को दिल्ली में कई मॉल और अस्पतालों को एक धमकी भरा ई-मेल मिला.

● 12 मई, 2024 को कई प्रसिद्ध अस्पतालों और एयरपोर्ट को बम धमकी से भरा ई-मेल मिला.

● 01 मई, 2024: दिल्ली-एनसीआर में कई प्रसिद्ध स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *